Bihar board has declared the result of matriculation. With this, the wait for more than 14 lakh 95 thousand students of the 10th board has ended. This year around 80.59 per cent students have passed. Himanshu Raj has topped this year in tenth. Two students of Begusarai have also made their place in the top ten in the matriculation result. While Shashi Kumar is in seventh place with 474 points, Navneet Anand is in ninth place with 472 points.
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसी के साथ 10वीं बोर्ड के 14 लाख 95 हजार रसे ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. इस साल करीब 80.59 फीसदी छात्रों ने पास किया है. दसवीं में हिमांशु राज ने इस साल टॉप किया है. बेगूसराय के 2 छात्र भी मैट्रिक रिजल्ट में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. 474 अंक के साथ शशि कुमार जहां सातवें स्थान पर हैं, वहीं नवनीत आनंद 472 अंक के साथ नौवें स्थान पर हैं
#BiharBoard #10thResults #oneindiahindi